सुल्तानपुर, जुलाई 16 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना में अखण्डनगर थाना क्षेत्र के लोरपुर निवासी ऊषा देवी ने तहरीर देकर वहोरापुर निवासी अभिषेक उर्फ गोलू सिंह पर 2 लाख उधारी का पैसा न लौटाने, जातिसूचक गालियां देने और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार मार्च 2024 में अभिषेक ने छत निर्माण के लिए दो लाख लिए थे। पैसा वापस मांगने पर गालियां देते और पैसा देने से इंकार करते। 30 दिसंबर 2024 को जब वह अपनी बहन के साथ इलाज कराकर लौट रही थी, तब दोस्तपुर क्षेत्र के प्रतापपुर के पास अभिषेक ने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर रास्ता रोककर दोनों बहनों से गाली-गलौज और मारपीट की। बाद में अभिषेक ने पैसा देने की बात कहकर कादीपुर तहसील बुलाया, लेकिन स्टांप पेपर पर बिना पैसा दिए जबरन हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने मुकदमा ...