सुल्तानपुर, सितम्बर 23 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बैट्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आकाश निवासी ग्राम हमीदपुर को चोरी की बैट्री के साथ पकड़कर जेल भेजा गया। आरोपी अपने साथी चंदन के साथ बैट्री बेचने के इरादे से जा रहा था, लेकिन शिकायतकर्ताओं और पुलिस की सतर्कता के कारण आकाश को पकड़ लिया गया। चंदन इस दौरान फरार होने में सफल रहा। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य सुरेन्द्र वर्मा, दिनेश कुमार और मंटू कुमार शामिल रहे। उन्होंने बताया कि आरोपी से चोरी की बैट्री बरामद की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...