सुल्तानपुर, दिसम्बर 3 -- दोस्तपुर, संवाददाता। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का बुधवार शाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित दोस्तपुर टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय 'राजबाबू' ने समर्थकों के साथ मंत्री को शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर गर्मजोशी से अगवानी की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड्डू उपाध्याय, प्रदीप दूबे, आलोक पांडेय, मनीष, सौरभ तिवारी, शादाब अहमद, इमरान, भूपेंद्र मिश्रा, अमित पाठक, संजय कसौधन, मनीष मिश्रा, प्रिंस सेठ, पंकज गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री संजय निषाद ने सभी का आभार व्यक्त किया और सरकार की नीतियों एवं पूर्वांचल के विकास की बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...