सुल्तानपुर, नवम्बर 23 -- दोस्तपुर, संवाददाता। कस्बे में अखण्डनगर रोड स्थित एक आरओ प्लांट के पास शनिवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तीन अपाची सवार चोरों ने विवेक पांडे का ई-रिक्शा चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जिसमें चोरी हुआ ई-रिक्शा आखिरी बार राहुल नगर बाजार क्रॉस करते हुए दिखाई दिया है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं पड़ी है। पीड़ित द्वारा तहरीर दिए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...