सुल्तानपुर, मई 5 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे को कामतागंज होते हुए नेमपुर घाट से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत का कार्य स्वीकृति मिलने के डेढ़ माह बाद भी शुरु नहीं हो सका है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई यह 8.325 किलोमीटर लंबी सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बाद मार्च महीने में इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृणीकरण की उम्मीद जगी थी। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पत्र जारी कर इसकी स्वीकृति की जानकारी दी थी। इस परियोजना के लिए 1664.08 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है। जिसके सापेक्ष शासन की ओर से 812.19 लाख रुपये की धनराशि भी जारी कर दी गई है। धनराशि आवंटित होने के बावजूद लगभग...