सुल्तानपुर, जून 10 -- सुलतानपुर। दोस्तपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति पर दोस्तपुर कस्बा निवासी मो. महमूद ने धमकाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए नगर पंचायत अध्यक्ष पति उन्हें चुनाव से दूर रहने की धमकी दे रहे हैं। महमूद सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी से मिलकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष पति उसकी रेकी करवा रहे हैं और लगातार डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। एसपी ने दोस्तपुर कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। एसओ ने बताया कि जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर अध्यक्ष पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बात करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति रमेश ने बताया कि शिक...