नई दिल्ली, जून 28 -- Kolkata gang rape: कोलकाता में लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार ने राज्य की राजनीति में बवाल खड़ा कर दिया है। 25 जून को दक्षिणी कोलकाता की एक लॉ यूनिवर्सिटी में हुई इस घटना को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर सवाल उठाते हुए प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को इस अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया है। विवाद बढ़ने के बाद शनिवार को एक आरोपी के पिता ने राज्य पुलिस की कार्रवाई पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि अगर उसका बेटा दोषी है और इस मामले में उसका हाथ है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। एएनआई से बात करते हुए आरोपी के पिता ने कहा, "पहले मैं भारत का नागरिक हूं.. उसके बाद एक पिता हूं। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। अगर मेरा बेटा इस घटना में शामिल है...