सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की जांच में दोषी पाए गए बाल विकास परियोजना डुमरियागंज कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक अरुण कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ सीडीपीओ मो.अरशद ने डुमरियागंज पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की है। सीडीपीओ ने तहरीर में बताया है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय डुमरियागंज का सोशल मीडिया पर प्रसारित वायरल वीडियो का समिति द्वारा की गई जांच में संविदा कर्मी कनिष्ठ लिपिक अरुण कुमार श्रीवास्तव स्पष्ट रूप से देखे जा रहे हैं और उनका चेहरा भी पहचान में आ रहा है। वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति भी दिखाई पड़ रहा है, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है। अरुण किसी अज्ञात महिला से बातचीत करते हुए दिखाई पड़ रहे है किन्तु महिला वीडियो में दिखाई नहीं...