सिद्धार्थ, अगस्त 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर गठित जांच समिति ने अपनी आख्या प्रस्तुत करते हुए बाल विकास परियोजना डुमरियागंज कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक अरुण कुमार श्रीवास्तव को दोषी पाया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, लिपिक द्वारा निजी स्वार्थ साधने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का नाम लेकर अनुचित आचरण किया गया। समिति ने इसे न केवल गंभीर लापरवाही माना बल्कि विभाग की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास भी करार दिया है। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संबंधित दोषी लिपिक के सेवा समाप्ति की संस्तुति के साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। बाल विकास परियोजना शहर के सीडी...