अमरोहा, अगस्त 29 -- हसनपुर। ब्लॉक क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में कार्यरत रोजगार सेविका की शिकायत करते हुए ग्रामीण वचन सिंह ने मनरेगा आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया था। बताया था कि रोजगार सेविका की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व हो चुकी है और वह अपनी ससुराल में रहती हैं। रोजगार सेविका की अनुपस्थिति में उनका भाई कार्य कराता है। शिकायती पत्र के आधार पर 20 अगस्त को बीडीओ ने गांव पहुंचकर जांच की थी। बताया जाता है कि जांच में रोजगार सेविका दोषी पाई गई थीं, जिस पर बीडीओ ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अब शिकायतकर्ता का कहना है कि बावजूद इसके अभी तक भी दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर शिकायत आला अफसरों से करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...