गया, मार्च 11 -- दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करे सरकार: भाकपा मालेगया। गया में भाकपा माले ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापकी प्रतिवाद के तहत सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। विरोध मार्च दिग्धी तालाब पार्क से निकलकर जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। भाकपा माले गया जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि 8 मार्च को दिल्ली में जुमे की नमाज के दौरान पुलिसकर्मियों ने नमाजियों को अपमानित किया है। इस घटना से देश शर्मशार हुआ है। मार्च का नेतृत्व जिला सचिव निरंजन कुमार, नगर प्रभारी तारिक अनवर, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, मानपुर प्रखंड सचिव सुदामा राम व आइसा नेता मो. शेरजहां कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा। ऐसे लोगों को से...