हाथरस, अप्रैल 22 -- -चेयरमैन के वित्तीय अधिकार सीज करने की मांग -तीन सभासदों ने प्रमुख सचिव नगर विकास से की शिकायत हाथरस,कार्यालय संवाददाता। नगर पालिका हाथरस के तीन सभासदों ने प्रमुख सचिव नगर विकास से शिकायत की है। उनका आरोप है कि चेयरमैन ने वियम विरुद्ध तरीके से एक तत्कालीन पेंशन लिपिक को बहाल कर दिया। इसलिए चेयरमैन के अधिकार सीज किये जाएं। सभासद मनीष अग्रवाल, सुनील अग्निहोत्री और नवीन सवलोक ने प्रमुख सचिव नगर विकास को अपनी शिकायती का द्वितीय स्मरण पत्र भेजा है। उनका आरोप है कि सोन देवी के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर जिला मुख्यालय पर गठित प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ कोषधिकारी की जांच समिति की जांच आख्या में तत्कालीन पेंशन लिपिक विजय स्वर्णकार को दोषी पाते हुए 58240 की ब्याज एवं वाद व्यय की क्षति पहुंचाने के आरोप में सस्पेंड किया गया था। मग...