गिरडीह, जुलाई 2 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के चुंगलखार स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मंझलाटोला में पिछले एक माह से मध्याह्न भोजन बंद रहने से जहां बच्चों को तकलीफ हो रही है वहीं विद्यालय की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को जिप सदस्य विजय पांडेय की उपस्थिति में चुंगलखार के ग्रामीणों ने बैठक कर विद्यालय के सचिव की मनमानी और दबंगई के खिलाफ उच्चाधिकारियों से बात कर कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया है। पांडेय ने कहा कि उनके पोषक क्षेत्र के नाते विद्यालय को नजदीक से जानते हैं। कहा कि पिछले कुछ वर्षों से विद्यालय की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। शिक्षा तथा भोजन के अभाव में बच्चे विद्यालय छोड़कर अन्यत्र जा रहे हैं। कहा कि पिछले कुछ माह से विद्यालय सचिव प्रमिला देवी के द्वारा...