गिरडीह, मई 21 -- गिरिडीह। बसपा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें ताराटांड थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से बोरवेल गाड़ी चालक पिंकू दास की मौत पर जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मुकेश वर्मा ने कहा कि पिंकू दास की पिटाई पुलिस ने बेरहमी से की है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है, पर ये काफी नहीं है। जिलाध्यक्ष वर्मा ने आवेदन के माध्यम से इस मामले में जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...