पाकुड़, नवम्बर 4 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के दोषी पदाधिकारियों सहित राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय, सोनाजोड़ी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सिविल सर्जन पाकुड़ को सौंपा। जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने बताया कि झारखंड राज्य की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन राज्य के सरकारी अस्पतालों में हृदय विदारक घटनाएं घट रही। डॉक्टर्स,दवाई, बेड, एम्बुलेंस के अभाव से त्रस्त गरीब जनता को अब सरकारी अस्पतालों में मौत परोसे जा रहे। बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए गए उससे राज्य ...