खगडि़या, नवम्बर 22 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत के डीलर अग्निदेव प्रसाद ने द्वारा एक उपभोक्ता के साथ मारपीट मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। वीडियो में एक डीलर द्वारा उपभोक्ता के साथ की जा रही मारपीट की तस्वीरें व्यापक रूप से प्रसारित हो रही थीं। जिससे स्थानीय जनमानस में आक्रोश उत्पन्न हो गया था। निर्देशों के अनुपालन में मार्केटिंग अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की। जांच के दौरान वीडियो में लगाए गए आरोप सही पाए गए। तत्पश्चात मार्केटिंग अधिकारी ने अपनी संपूर्ण जांच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी...