गोड्डा, अगस्त 3 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को व्यवहार न्यायालय के लाइब्रेरी सभागार में जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कन्सलटेसन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को न्याय सुलभ कराने को लेकर पोक्सा एक्ट एवं जुबिनाइल जस्टिस के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसका शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार,जिला जज प्रथम कुमार पवन, प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार,रजिस्टार सतीश कुमार मुंडा, सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, महागामा एसडीओ आलोक वरण केशरी, महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, सिविल सर्जन सुभाष चंन्द्र शर्मा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मुक्ति भगत,विधि सह परवीक्षा पदाधिकारी राजेश गुप्ता, डीएस डा़ ताराशंकर झा आदि ने संय...