फतेहपुर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर, संवाददाता। एसआईआर का काम करने के दौरान अत्यधिक दबाव में आकर लेखपाल द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की मांग के साथ ही बहन के लिए नौकरी की मांग की गई। साथ ही दोषी अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही जेल भेजे जाने की बात कही। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि शादी के एक दिन पहले एसआईआर के दबाव में आकर लेखपाल सुधीर कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना हृदय विदारक है। इसके बावजूद प्रशासन संवेदनाहीन नजर आ रहा है, कहा कि मृतक की बहन के अनुसार लेखपाल के शव का अंतिम संस्कार किए जाने के बाद से कोई भी अधिकारी उनसे बात तक करने नहीं पहुंचा। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग का मात्र 19 दिनों में एसआ...