हापुड़, जून 13 -- जमीन घोटाले की जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर इस मामले की जानकारी दी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। जांच में 11 बिन्दुओं की पड़ताल की गई। इनमें से 8 बिन्दुओं पर तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका दोषपूर्ण मिली थी। इसके बाद भी अधिकारी जान बूझकर दोषी अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे है। वहीं पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर और राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने इन मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी टीम का गठन भी किया गया था। लेकिन इसके बाद भी जांच पूरी तरह से नहीं हो पाई है। तीन साल बीत जा...