औरैया, दिसम्बर 12 -- तहसील बिधूना के ग्राम पटना बेला में शुक्रवार को जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित सचिन दिवाकर के घर पहुंचकर वार्ता की और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। बातचीत में सचिन ने बताया कि वर्तमान में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी तरह की धमकी नहीं दी जा रही है। जिलाधिकारी ने छोटे बेटे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सचिन ने बताया कि गुरुवार शाम को उसे सैफई आयुर्वेदिक संस्थान से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब हालत पहले से बेहतर है। डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवाएं समय पर दी जा रही हैं। इस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी बिधूना को निर्देश दिए कि बच्चे को समयानुसार दवा देने के लिए एक डॉक्टर नामित किया जाए, जो निर्धारित अंतराल पर दवाओं की उपलब्धता और सही मात्रा की निगरानी करेगा। डीएम डा....