हजारीबाग, जुलाई 17 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत भोंडामुर्गी में बीते मंगलवार को करंट से जान गंवाने वाले दो मासूम बच्चों के परिजनों से बुधवार को पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल मिलने पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर दोषियों पर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। पूर्व मंत्री डुमरडीहा में पीड़ित के परिजनों से भी मिलकर ढ़ांढ़स बंधाया और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश प्रशासन को दिया गया है। मौके पर गुरु प्रसाद साव, हिरामन महतो, दामोदर महतो, महेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...