सिद्धार्थ, दिसम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता गोस्वामी की अगुवाई में सपाइयों ने मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच पर एक महिला के नकाब पर जबरन हाथ लगाया जो न केवल महिला की गरिमा के खिलाफ है बल्कि भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यों पर भी सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से दिए गए बयान अत्यंत निंदनीय हैं और महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता को दर्शाते हैं। उन्होंने बयानों की निंदा करते हुए मांग की है कि दोषी व्यक्तियों को उनके पद से बर्खास्त क...