भदोही, नवम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता।शहर के रजपुरा चौराहा पर गुरुवार की शाम को श्रद्धांजिल सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने दिल्ली विस्फोट पर गहरा दुख प्रकट किया। साथ ही दो मिनट मौन रहकर हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति को प्रार्थना किया गया। वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। भाजपा के लोगों ने बिहार चुनाव को लेकर पूरी ताकत वहां लगा दी और सुरक्षा को भगवान भरोसे छोड़ दिया। जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने हादसे के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि इसके पूर्व भी गुजरात समेत अन्य स्थानों पर भाजपा ने ऐसा कृत्य करवाया है। मामले की निष्पक्ष जांच होने पर सच सामने आएगा। साथ ही मांग किया कि घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। चाहे फिर वह कोई भी हो। मसूद आलम ने कहा कि निर्दोष नागरिकों ...