देहरादून, मई 30 -- देहरादून। उत्तराखंड के इतिहास में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के सबसे जघन्य अपराध अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्यायालय की ओर से दी गई सजा का कांग्रेस ने स्वागत किया है। इसके साथ ही पार्टी ने मांग की है कि प्रदेश सरकार दोषियों को फांसी की सजा के लिए अभियोजन पक्ष को उच्च न्यायालय जाने के लिए निर्देशित करे। शुक्रवार को राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे राज्य के लोगों को उद्वेलित किया हुआ है। लोग दोषियों को फांसी से कम सजा पर राजी नहीं हैं। धस्माना ने कहा कि इस जघन्य कांड के पीछे किसी वीवीआईपी के होने की चर्चा है, जिसके बारे में स्वयं अंकिता ने अपने मित्र को चैट में बताया था, लेकिन आज तक उस वीवीआईपी तक विवेचना करने वाली पुलिस टीम नहीं पहु...