नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- डीयू की छात्रा के साथ हुई एसिड अटैक की घटना ने एलजी वीके सक्सेना को भी परेशान कर दिया है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को आरोपियों को जल्द पकड़ने के साथ कड़ी से कड़ी सजा देने को कहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष की छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर है और संभवत: सोमवार को उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। ताजा अपडेट के अनुसार,राजनिवास के आधिकारिक अकाउंट से यह बताया गया कि उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने राजधानी में हाल ही में हुए तेजाब हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कानून के तहत सबसे कड़ी सजा दिलाई जाए। पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया,"जब वह कॉलेज की ओ...