हाथरस, मई 21 -- हाथरस। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने एवं अभियोजन कार्यों, नार्को कोआर्डिनेशन सेन्टर मैकेनिज्म समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने अभियोजन अधिकारियों को आपराधिक मामलों में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कडी से कडी सजा दिलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न धाराओं के तहत लम्बित मामलों तथा गुण्डा एक्ट, महिला अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए अभियोजन अधिकारियो को गम्भीर मामलों में रिहा हुए वादो की विवेचना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पोक्सो के पुराने लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर चयन करते हुए निस्तारण करने की कार्यवाही को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियोजन मामलों में अधिकारियों की जवाब...