मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- कांटी। पानापुर करियात थाने के गोपालपुर में सीएसपी संचालक से मारपीट के बाद दो गुटों में तनाव है। वैशाली सांसद वीणा देवी व लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही रविवार को गोपालपुर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सांसद ने वरीय पुलिस अधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा। थानेदार साहुल कुमार ने बताया कि फर्द बयान आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी, वैसे गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि शनिवार की रात सीएसपी से रुपए निकालने को लेकर विवाद के बाद दो गुटों में मारपीट हो गई थी। सीएसपी संचालक ने दूसरे गुट के लोगों पर मारपीट कर रुपए लूटने का आरोप लगाया था। इससे पहले दुर्गापूजा के दौरान भी गोपालपुर चौक पर विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की थी।

हिंदी हिन्दुस्...