मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- बुढ़ाना के डी.ए.वी. कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा की असमय और दर्दनाक मृत्यु ने मन को गहराई तक झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, विदित मलिक, संयम पंवार, सभासद नियम पंवार, जिला पंचायत सदस्य बाबा मोमिन जौला ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ परिवार से मिलकर सांत्वना दी। सभी ने इस हृदय विदारक घटना के दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई तथा उज्जवल राणा के परिवार को न्याय, आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को रोजगार प्रदान किये जाने की मांग सरकार से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...