ललितपुर, दिसम्बर 6 -- ललितपुर। अपर जिला एवं सत्र विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट न्यायालय में हत्या का दोष सिद्ध होने पर आरोपित महिला ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। सुरक्षा कर्मी आनन फानन में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर महिला को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। झांसी ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया। 17 सितंबर 2023 को कोतवाली सदर क्षेत्र अन्तर्गत नेहरू नगर मोहल्ले में रहने वाले युवक किशन की हत्या हुई थी। इस मामले में 60 वर्षीय गेंदाबाई, उसकी बेटी अशर्फी, बेटा बबलू के साथ सुरेंद्र और ध्रुवपाल के खिलाफ हत्या के साथ एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त सभी आरोपितों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेजा था। इसके बाद सभी आरोपित इस समय जमानत पर चल रहे थे। शनिवार ...