गिरडीह, दिसम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सोमवार को दोषी पाए जाने का फैसला सुनाए जाने के बाद एक आरोपी अदालत से भागने में सफल रहा। फरार होने वाला आरोपी नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी मिठु उर्फ सौरभ कुरैशी है। आरोपी के फरार होने के बाद अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। दरअसल जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह प्रीति कुमारी की अदालत में सोमवार को लॉक डाउन में अवैध कसाई खानों से प्रतिबंधित पशु का मांस काटकर बेचने के मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी के एक आरोपी कुरैशी मोहल्ला के मिठु उर्फ सौरभ कुरैशी पर फैसला सुनाया जाना था। अदालत में मामले में सुनवाई शुरू हुई और सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए मिठु को दोषी करार दे दिया। दोषी ठहराए जाने के बाद आरोपी मिठु जांच के दौरान भागने में सफल रहा। अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई के लिए 20 दिसंबर ...