चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत के दोरगासाई में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और एवं फुटबॉल को किक मरकर शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने केलिए उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि हमारे ईलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, अगर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाय, तो खिलाड़ी देश दुनिया में क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। प्रतियोगिता के समापन के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मौके पर मुख्य रूप से गोमिया गागराई, सहदेव मुंडा,मरकुश गागराई, संतोष सिंहदेव, रामराई स...