हापुड़, दिसम्बर 28 -- दोयमी सहकारी समिति के नवनिर्वाचित चेयरमैन सुबीश त्यागी का रविवार को नगर के मोहल्ला तगासराय में उमेश त्यागी के निवास स्वागत किया गया। उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सुबीश त्यागी ने कहा कि वह किसानों के हित में कार्य करेंगे और समितिो को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर संदेश त्यागी, संजय चौधरी, मोहित त्यागी, मानव त्यागी, पुष्कर त्यागी, हरिराज त्यागी, प्रदीप, मुकेश त्यागी, संजय खटीक आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...