हापुड़, मार्च 7 -- एकेपी पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सर्वेश कुमारी के निर्देशन में गांव दोयमी में सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया। गांव दोयमी में लगने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर द्वारा स्वयंसेविकाओं की प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल के लिए रवाना करके किया। प्राचार्या ने सभी स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय से पैदल प्रभात फेरी लेकर गांव दोयमी में स्थित शिविर स्थल पर पहुंची। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने शिविर स्थल की साफ स...