औरंगाबाद, अक्टूबर 28 -- कुटुंबा प्रखंड के भास्कर नगर दोमुहान संड़सा में लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया। जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ई. सुबोध कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पुटु यादव, प्रवीर सिंह उर्फ शिवम, मितेंद्र सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष सिंघेश सिंह, सचिव सिद्धेश्वर सिंह, पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, मंटू सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष सोनू सिंह, पूर्व अध्यक्ष विक्की कुमार सिंह और आसनारायण सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में डाल्टनगंज की कलाकार ऐश्वर्या मिश्रा और वैष्णवी मिश्रा ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन सुशांत सिंह और सोना सिंह ने किया। पूर्व सांसद ने कहा कि हमारी संस्कृति में दो नदियों का संगम पवित्र मान...