कोडरमा, अगस्त 12 -- चंदवारा। प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दोमुहानी शिव मंदिर पूतो में मंदिर विकास को लेकर कमेटी गठन करने की मांग प्रमुख मंजू देवी, सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी व मुखिया प्रतिनिधि मुंशी यादव आदि ने की है। उन्होंने कहा कि मंदिर स्थापना बाद से अब तक कमेटी का गठन नहीं होने से मंदिर को सुचारू रूप से संचालन और मंदिर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी बनने से मंदिर के आय-व्यय का लेखा-जोखा रखने के साथ-साथ मंदिर के विकास कार्य में भी तेजी आयेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...