रामपुर, जुलाई 27 -- बिलासपुर। यह घटना बीते शुक्रवार की देर रात 02:23 बजे की है। मोहल्ला भट्टी टोला में सैय्यदों वाली मस्जिद के निकट बाजार वाले रास्ते के मोड़ पर जूता कारोबारी आमिर खां का घर स्थित है। बीती देर रात घर में सभी परिजन सो रहे थे। बाहर मोहल्ले के ही कुछ लोग डंडे लेकर ड्रोन व चोरों की अफवाह के मद्देनजर पहरेदारी कर रहे थे। तभी घर में दोमंजिले पर सो रहा कारोबारी का बेटा अमतुल(20) घर की खिड़की से अचानक सड़क पर नीचे गिर पड़ा। उसके गिरने की आवाज पर पहरेदारी कर रहे लोग डंडे लेकर उसके पीछे भागे। घायल युवक ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे गिर पड़ा। पहरेदारों ने उसे घेर लिया और चोर-चोर के भारी शोर से जाग हो गई। बाद में सच्चाई पता चलने पर आनन-फानन में परिजन गंभीर घायल युवक को लेकर सरकारी अस्पताल भागे। लोगों ने बताया कि घायल युवक के द...