गंगापार, मई 5 -- ग्राम पंचायत की खाली सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम सोमवार को मतों की गणना के बाद घोषित कर दिया गया। तीन ग्राम पंचायत में खाली ग्राम प्रधान पद के लिए पड़े मतों की गणना ब्लाकों में भारी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुई। विजय प्राप्त करने के बाद समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ एक दूसरे का बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जीत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों को प्रमाण-पत्र दिया। यमुनापार के विकास खंड कौंधियारा के गांव एकौनी, बड़गोहना कला व बकरावा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के रिक्त पद के लिए हुए उप चुनाव की गहमागहमी के बीच मतगणना पूरी हो गई है। गांव एकौनी से रानी देवी, बड़गोहना कला से उग्रसेन और बकरावां से शिवशंकर ने प्रधान पद के लिए चुनाव जीत लिया है। ग्राम प्रधान के पद के लिए हुए उपचुनाव में एकौनी की र...