हाथरस, जून 29 -- - जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुरसान के गांव गिलोंदपुर निवासी लोगों पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुरसान के अपने पैतृक गांव गिलोंदपुर निवासी लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सपना पत्नी सतेन्द्र निवासी गिलोंदपुर थाना मुरसान हाल निवासी खैर ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह खैर से अपने गांव गिलोंदपुर मुरसान जा रहे थे। आरोप है कि दोपहर को दो बजे गांव जाते वक्त रास्ते में बल्देव, सुशील, मुकेश निवासी गिलोंदपुर ने जटोई और करील के बीच जामुन के पेड के पास रोककर कहा कि आज तुमको तुम्हारा पूरा...