गोपालगंज, दिसम्बर 10 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट रोड में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दोबारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए स्टॉल, ठेले और दुकानें हटाते हुए नगर परिषद की टीम ने कुल 15 दुकानों के सामान को जब्त कर लिया। दो दर्जन से अधिक दुकानदार अपना सामान समेटकर भाग खड़े हुए। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ही कलेक्ट्रेट रोड से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन, दुकानदारों ने दोबारा सड़क पर दुकानें सजा ली थीं। हालांकि पहली बार कलेक्ट्रेट रोड पर बाउंड्री वॉल की ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया । कार्रवाई के बाद सड़क की वास्तविक चौड़ाई स्पष्ट दिखने लगी। जहां पहले वाहनों को निकलने में काफी समय लगता था, वहीं अब आवागमन सुगम हो गया है। दुकानदारों में नाराजगी भी कार्रवाई के दौरान कई फुटपाथी दुकानदा...