नई दिल्ली, जुलाई 14 -- स्पोर्ट्स ड्रामा पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बनी सुपरहिट फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। पीवीआर-आईनॉक्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है और बताया है कि ये फिल्म देशभर के चुनिंदा थिएटरों में ही दिखाई जाएगी। फरहान अख्तर, जिन्होंने मिल्खा सिंह का किरदार निभाने के लिए जबरदस्त मेहनत की था, उन्होंने हा, "मिल्खा सिंह जी का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात थी। जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी थी। मुझे खुशी है कि दर्शक फिर से इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।" वहीं सोनम कपूर इस फिल्म को अपने करियर की बेस्ट फिल्म बताया है। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि मिल्खा सिंह जी की विरासत को सलाम है।" राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्...