नई दिल्ली, मार्च 5 -- अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म साल 2007 में आई थी। इस फिल्म में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तब इसे खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म का नाम 'नमस्ते लंदन' है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इस बात की घोषणा की है। अक्षय ने वीडियो शेयर कर लिखा, "इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर 'नमस्ते लंदन' दोबारा रिलीज हो रही है! जादू को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए - बेहतरीन गाने, मजेदार डायलॉग्स और कटरीना कैफ के साथ रोमांस, एक बार फिर से। सिनेमाघरों में मिलते हैं!" 'नमस्ते लंदन' 18 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 21 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस रोमांट...