हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता नगर थाने के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी रौशन कुमार सिंह की पति-पत्नी और ससुराल के बीच उत्पन्न विवाद में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रविवार की शाम अधिवक्ता पुत्र रौशन की बिगड़ती हुई हालत को देख परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को दाह संस्कार के दौरान कोनहाराघाट पर मृतक की पत्नी और सास पहुंच गई। चिता पर अपने पति के शव से लिपट कर पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी। वहीं सास का रो-रोकर हाल बेहाल बना रहा। पत्नी और सास ने परिवार वालों पर ही मार डालने का आरोप लगाते हुए बिना सूचना दिए शव का दाह संस्कार करने का जबरदस्त विरोध जताया। काफी देर तक हुए विरोध और दाह संस्कार रुके रहने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस के काफी समझाने बुझा...