सुपौल, जून 7 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। इसमें पार्टी और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पर्यवेक्षक मोहन यादव ने की। इस क्रम में सर्वसम्मति से चौथी बार शमशेर आलम को दोबारा नर्विरिोध प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। कार्यकर्ताओं ने उनके अनुभव और संगठनात्मक क्षमता को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में उनके नाम पर मुहर लगाई। पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर शमशेर आलम ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। वहीं राजद नगर अध्यक्ष रत्नेश मरवैता ने कहा कि आज की इस बैठक में राजद संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने, आगामी चुनाव की तैयारियों, बूथ स्तर तक संगठन वस्तिार और जनसंपर...