रामपुर, मई 14 -- तीन माह पूर्व नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा कराये गये राशन कार्डो का सत्यापन के नाम पर पात्र गरीबों और विरोधियों के राशन कार्ड काटे जाने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष ने दोबारा से तहसील कर्मचारियों से सत्यापन कराकर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनबाये जाने की मांग को लेकर जिला को पत्र दिया है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मेहनाज जहां और उनके पति लाला मकसूद ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा कि नगर पालिका द्वारा साढे तीन माह पूर्व राशन कार्डों का सत्यापन कराया था। उस समय सत्यापन के नाम पर हजारों राशन कार्ड नगर की गरीब अवाम के काटे गए थे। आरोप लगाया कि नपा कर्मचारियों ने सत्यापन के नाम पर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के घर पर सत्यापन करा दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों ने अपने विरोधियों में विधवा महिला...