मधुबनी, फरवरी 22 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। एक ही जमीन को परिवार के अलग-अलग सदस्यों द्वारा बिक्री करना भारी पड़ गया। दूसरी बार जमीन बिक्री करने वाली महिला को जेल की हवा खानी पड़ी। जेल में बंद महिला ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश मोदी की अदालत में जमानत अर्जी लंबित है। अपर लोक अभियोजक संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में बिक्री की गई जमीन को दुबारा रजिस्ट्री करने के आरोप में शहर के भौआड़ा मोहल्ला की अंजू देवी तीन हफ्ते से अधिक समय से जेल में बंद है। राजनगर थाना क्षेत्र के बड़हारा निवासी आशीष कुमार ने अंजू देवी एवं अन्य दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि जिस जमीन को अंजू देवी ने बिक्री किया वह जमीन उसके घर के दूसरे सदस्य पूर्व में ही घनश्याम ठाकुर को बेच चुका है। उन्होंन...