नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की साल 2013 में आई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। तकरीबन 112 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 424 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी इस फिल्म को लेकर इतने सीरियस थे कि कुछ 4 दिनों तक फिल्म की शूटिंग करने के बाद उन्होंने दोबारा से वो सारी शूटिंग दोबारा से की थी। लेकिन सवाल यह है कि रोहित शेट्टी को ऐसा करना ही क्यों पड़ा?क्यों दोबारा करनी पड़ी पूरी शूटिंग? रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैंने दीपिका के साथ शूट करना शुरू किया। चार दिनों तक हमने शूट किया और चौथे दिन उसने वो एक्सेंट लेना शुरू किया और वो काफी सहज होने लगी। तो चौथे दिन जाकर हमें लगा कि अब हमें वो फील मिल रहा है जो मूवी में चाह...