मैनपुरी, अगस्त 1 -- एक्सईएन तृतीय हंसराज कौशल ने एसडीओ सुखवीर सिंह की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की। बैठक में उपखंड करहल के सिमरऊ, कुर्रा, तखरऊ, बुझिया व अंडनी के जेई व टीजीटू मौजूद रहे। बैठक में बिजली चोरी, राजस्व वसूली, बिलिंग, बिजली आपूर्ति व टीएफ डैमेज की समीक्षा की गई। एक्सईएन ने कहा कि बड़े बकायेदार का कनेक्शन चलता न पाया जाए। 50 हजार से ऊपर के सभी बकाएदारों के तत्काल कनेक्शन काटे जाएं। चक्की, स्कूल, मिल के बकायेदारों से शत प्रतिशत वसूली की जाए। एसडीओ व जेई पूर्व में कटाए गए कनेक्शनों की चेकिंग करें। कनेक्शन जुड़ा पाए जाने पर जेई की जवाबदेही व लाइनमैन की सेवा समाप्त की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर को डैमेज होने से हर हाल में बचाया जाए। एक्सईएन ने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति देने को हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उपभोक्ताओं का किसी भी...