रामपुर, अगस्त 26 -- पूर्व में ध्वस्त किए गए अतिक्रमण स्थल पर दोबारा कब्जा किए जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। पालिका कर्मियों और कब्जाधारियों में जमकर नोंकझोंक हुई और हाईकोर्ट का आदेश दिखाने का दावा किया गया। लेकिन, पालिका ने इस आदेश को मानने से साफ इंकार कर दिया। नगर में सब्जी मंडी मार्ग स्थित नाले-नालियों पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर खोखे रख लिए थे। पूर्व में पालिका ने कब्जाधारियों से इस अतिक्रमण को स्वयं हटाए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन, उन्होंने पालिका के आदेश को मानने से साफ़ इंकार कर दिया था। जिस पर पालिका ने नोटिस कार्रवाई शुरू कर दी थी और अंतिम नोटिस के बाद उसे धवस्त किए जाने का निर्देश दिया था। इसी बीच अंतिम नोटिस के बाद आदेशों का पालन करते हुए पालिका कर्मियों ने समूचे अतिक्रमण को हटवा दिया था और नाले-नालियों सहित रास्ते को भी ...