संभल, नवम्बर 27 -- जनपद में नाबालिगों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। जहां एक ओर कम उम्र के बच्चे तेज रफ्तार से दोपहिया वाहन दौड़ाते नजर आते हैं, वहीं अब घोड़ा-बग्गी भी उनका नया शौक बन चुकी है। बिना नियंत्रण और बिना जिम्मेदारी के दौड़ाई जा रही ये बग्गियाँ आए दिन सड़क पर खतरनाक हालात पैदा कर रही हैं।सबसे हैरानी की बात यह है कि अभिभावक भी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे दुर्घटनाओं का ख़तरा और बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा। तेज़ रफ्तार दोपहिया और अनियंत्रित बग्गियों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न हुई तो यह लापरवाही जनपद में बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...