फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- फर्रुखाबाद । दोपहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वालों पर यातायात पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात पुलिस के जवानों ने तीन सवारी चल रहे वाहन चालकों के चालान काटे और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए समझाया। यातायात नियमों का पालन नहीं करना दोपहिया वाहन चालाकों को महंगा पड़ा। सोमवार को यातायात पुलिस की टीम ने वाहनों की चेकिंग की इस दौरान दोपहिया वाहन पर तीन सवारी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन चालकों को तीन सवारी नहीं बैठाने, वाहन के कागज साथ रखने, बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, वाहन का बीमा कराने को कहा। यातायात प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि अक्सर देखा गया कि लोगों के द्वारा दोपहिया वाहन पर तीस सवारी बैठाया जाता है। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। जिसे देखते...